अमेठी : अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद ने मारपीट का लिया रूप, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

अमेठी : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी चौकी अंतर्गत पलये सोनारी कला गांव में रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गांव में बैजनाथ और राम अवध पक्ष सार्वजनिक रास्ते पर बैरिकेडिंग कर बल्ली लगा रहे थे. इसका राम सजीवन पक्ष ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. आरोप है कि इसी दौरान बबलू, सोनू सहित अन्य लोगों ने राम सजीवन पक्ष पर हमला कर दिया. इस हमले में राम सजीवन, राम भवन, मालती देवी और उमेश कुमार घायल हो गए, जबकि गंगा देई की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

 

राम सजीवन ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक मार्ग पर बल्ली लगाने से मना करने पर उनकी माता समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला किया गया और उनकी बाइकों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements