Left Banner
Right Banner

अमेठी: बरात में भोजपुरी गाने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में बदला मामला, प्रधान पति सहित चार पर केस दर्ज

अमेठी: सांगीपुर थाना क्षेत्र में रात एक बरात के दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस घटना में विक्रमादित्य गुप्ता और उनके पिता ओमप्रकाश गुप्ता घायल हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के पति सहित तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

जानकारी के अनुसार,अमेठी कोतवाली क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी गोपीचंद्र गुप्ता के यहां बरात आई थी. बारात में तेज आवाज में भोजपुरी गाने बजाए जा रहे थे, जिसे लेकर रायपुर फुलवारी निवासी अर्पित गुप्ता उर्फ सिंटू और विक्रमादित्य गुप्ता के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर वहां मौजूद रजनीश गुप्ता, डेढ़ पसार गांव के प्रधान पति सुभाष गुप्ता व अन्य ने विक्रमादित्य गुप्ता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

 

शोर सुनकर बचाव के लिए आए उनके पिता ओमप्रकाश गुप्ता पर भी हमला किया गया. घटना की सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई. पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रधान पति घटना के बाद समझौता करने का दबाव बना रहे थे और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी.

सूत्रों के अनुसार डीजे पर भोजपुरी गाने बजने को लेकर विवाद हुआ था. प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि प्रधान पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement