Vayam Bharat

अमेठी: चलती ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, प्लेटफॉर्म पर दबंगो ने तीन सगे भाइयों पर चाकुओं से किया हमला

Uttar Pradesh: अमेठी में चलती ट्रेन में सीट पर बैठने के मामूली विवाद के बाद दबंगो ने प्लेटफार्म पर उतरते ही दूसरे पक्ष के तीन सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में घायल एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है, तीसरे भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है. मृतक के परिजनों ने जीआरपी को तहरीर दी है, जबकि मृतक के शव को सिविल पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है. जहाँ मड़कियन का पुरवा रानीगंज थाना भाले सुलतान थान क्षेत्र के रहने वाले तीन सगे भाई तालिब पुत्र तौफीक उमर 20 वर्ष,तौसीफ पुत्र तौफीक उमर 24 वर्ष और तौसीफ पुत्र तौफीक उम्र 27 वर्ष बेगमपुरा एक्सप्रेस से लुधियाना से वापस अपने घर आ रहे थे.ट्रेन में ही सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भाइयों ने अपने सगे संबंधियों को स्टेशन पर बुला लिया. ट्रेन सुबह 9 बजे स्टेशन पर पहुँची तो प्लेटफार्म पर दोनो पक्षों में विवाद हो गए जिसके बाद दूसरे पक्ष ने तीनों भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया.

दबंगो के हमले में तीनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों घायलो को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान तौहीद की मौत हो गई, जबकि तालिब को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है. तौसीफ का जगदीशपुर अस्प्ताल में इलाज चल रहा है.

एसएचओ ने कहा

घटना को लेकर जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है. परिजनों द्वारा सुलतानपुर जीआरपी को तहरीर दी गई है. अन्य विधिक कार्यवाही जीआरपी द्वारा की जायेगी.

Advertisements