अमेठी: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए जरुरी दिशा-निर्देश

 

Advertisement

अमेठी: जिलाधिकारी निशा अनंत ने शुक्रवार को तहसील तिलोई अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली.उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, एडमिन ब्लॉक, आवासीय ब्लॉक, लैब, हॉस्टल और अस्पताल भवन का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री पूरी तरह से मानकों के अनुरूप होनी चाहिए और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वाहन पार्किंग, सड़क निर्माण, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन और नाले की नियमित सफाई को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

 

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अयोध्या इकाई द्वारा 16.5 एकड़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 300 बेड का अस्पताल, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज/गर्ल्स हॉस्टल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस परियोजना के पूरा होने के बाद अमेठी जिले को स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलेगी.

Advertisements