Vayam Bharat

अमेठी: इमरजेंसी से डॉक्टर नदारद, ओपीडी में बैठकर मरीजों का कर रहे हैं इलाज, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अपने चेम्बर में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, तो इमरजेंसी में आये मरीजों का फार्मासिस्ट और अंडर ट्रेनी युवा इलाज कर रहे है जो कभी भी किसी बड़ी घटना का कारण बन सकते है.

Advertisement

दरअसल किसी न किसी वजह से अमेठी का जिला अस्पताल अक्सर चर्चा में रहता है, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती होती है, जो गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज करते है. लेकिन अमेठी के जिला अस्पताल की इमरजेंसी भगवान भरोसे ही चल रही है. आज अमेठी के जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाल रोग विशेषज्ञ डा. लैकुज्जमा की ड्यूटी लगी थी. लेकिन डॉक्टर लैकुज्जमा अपनी ओपीडी में बैठ कर मरीजों का इलाज करते नजर आए.

वहीं इमरजेंसी में फार्मासिस्ट और अलग अलग कालेजों से आये युवा मरीजों का इलाज करते नाज आये. हादसे में घायल एक युवक अपनी पत्नी के साथ इमरजेंसी पहुँचा तो, मौके पर मौजूद नए लड़को ने उनका इलाज किया. डॉक्टर के ओपीडी में बैठकर मरीजों के इलाज करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे उनके चैंबर के बाहर दर्जनों मरीज खड़े है जबकि इमरजेंसी पुरी तरह से खाली है.

Advertisements