अमेठी : डबल डेकर बस लहसुन से लदे ट्रक से टकराई, बस में 100 यात्री थे सवार, मौके पर मची चीख-पुकार

 

अमेठी : जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया. दिल्ली से बिहार जा रही है डबल डेकर बस ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में ट्रक हाइवे पर पलट गया और उसमें लदा लहसुन पूरे हाइवे पर पलट गया. बस चालक, ट्रक चालक और एक पैसेंजर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करीब 100 यात्री सवार थे.

दरअसल यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के सुबेहा और अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित गेरावा गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 55 के पास का है. जहां आज सुबह दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस सामने जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टकरा गई. हादसे में ट्रक चालक पिंटू पुत्र देवेश निवासी उदयपुर थाना बिधूना जनपद औरैया, बस चालक मोहम्मद कासिम पुत्र आस मोहम्मद निवासी नगला थाना फिलावदा जनपद मेरठ और एक पैसेंजर रंजीत मिश्रा पुत्र प्रभुनाथ मिश्रा निवासी रोहणी दिल्ली घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर बाजार शुकुल सीएससी पहुंची जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल पैसेंजर रंजीत कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी से बस पर बैठा था और उसे गोरखपुर जाना था।जहां बस की टक्कर ट्रक से हो गई. ट्रक चालक अनियंत्रित होकर गाड़ी चला रहा था और वह शराब के नशे में भी था. जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करीब 100 यात्री सवार थे. घटना के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया जिसमें उसमें लगा सैकड़ो किलो लहसुन हाईवे पर बिखर गया ल।फिलहाल पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर यातायात को चालू करवाने में डटी हुई है.

Advertisements
Advertisement