Left Banner
Right Banner

अमेठी: ट्रेलर में पीछे से टकराई डबल डेकर बस, ड्राइवर समेत एक दर्जन यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

Uttar Pradesh: अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार वोल्वो बस सामने जा रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर समेत एक दर्जन यात्री घायल हो गए. आनन फानन में सभी सभी घायलों को बस से उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो की स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. यात्रियों के बस से उतरते हैं, अचानक बस में आग लग गई और बस धू धू कर जलने लगी. घटना जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया.

दरअसल ये पूरा मामला बाजार स्कूल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर संख्या 59.4 टोल गेट के पास का है. जहां सुबह करीब सात बजे ग्वालियर से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही डबल डेकर बस सामने जा रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गई है. हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा गायब हो गया और ड्राइवर समेत एक दर्जन यात्री घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में गश्त कर रही पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची और घायलो के अलावा सभी यात्रियों को बस से उतर कर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दो की स्थिति गंभीर देख उन्हें ड्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलो का इलाज चल रहा है. घटना के कुछ देर बाद ही अचानक बस में भीषण आग लग गई और बस धू-धू कर जलने लगी. गनीमत रही कि हादसे के पहले पुलिस ने सभी यात्रियों को और उनके सामानों को गाड़ी से बाहर निकाल दिया था. बस ग्वालियर से गोरखपुर जा रही थी।हादसे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के गाजीपुर लेन में वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

Advertisements
Advertisement