अमेठी: बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
अमेठी के आरटीओ सर्वेश सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभागों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रवर्तन कार्यवाही करना है.
आरटीओ सर्वेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस दौरान हम खासकर ठंड और कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय सतर्कता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वाहन तकनीकी रूप से सही होने चाहिए, फॉग लाइट, लो बीम और रिफ्लेक्टर का उपयोग अनिवार्य है. दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि, नशे की स्थिति में वाहन चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बेहद खतरनाक है. “नशा, नींद और तेज रफ्तार, ये तीन सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं. हमें इनसे बचने की जरूरत है. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित और धैर्यपूर्वक वाहन चलाना चाहिए.