अमेठी: नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस से की अभद्रता, SHO का कॉलर पकड़कर दिया धक्का

उत्तर प्रदेश: अमेठी में विवादों में रहने वाले ड्रग इंस्पेक्टर का बड़ा सामने आया है, जहां बुधवार शाम शराब के नशे में धुत हूटर बजाते हुए अनियंत्रित गाड़ी चला रहे ड्रग इंस्पेक्टर को टोकना पुलिस के लिए मुसीबत बन गया. दो किलोमीटर दूर पीछा करने के बाद जब पुलिसकर्मियों ने ड्रग इंस्पेक्टर की कार को रुकवाया तो ड्रग इंस्पेक्टर पुलिसकर्मियों से ही अभद्रता करने लगा और एसएचओ का कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का दे दिया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अमेठी रोड का है, जहां शाम करीब 6:30 बजे ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा शराब के नशे में धुत होकर हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार कर चला रहे थे. कार चौराहे के आसपास कई लोगों से टक्कर मारने से बची. इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब कार को रोकने का प्रयास किया, तो ड्रग इंस्पेक्टर अपनी कार को अमेठी रोड की तरफ लेकर भागने लगा.

इसी बीच पुलिस ने पीछा करते हुए करीब 2 किलोमीटर बाद जाकर ड्रग इंस्पेक्टर की कार को रुकवा लिया. कार रुकते ही ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा गाड़ी से बाहर निकाला और मौके पर मौजूद मुंशीगंज इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी और उनकी टीम से भिड़ गया. इतना ही नहीं नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने मुंशीगंज थाना प्रभारी का कॉलर पकड़कर उनको धक्का भी दे दिया. पूरी घटना का वीडियो पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

फिलहाल पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कमलेश कुमार मिश्रा का विवादों से पुराना नाता है. करीब 1 साल पहले अमेठी कस्बे के मेडिकल व्यवसाईयों ने ड्रग इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया था, जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था.

Advertisements