अमेठी: पीडीए पाठशाला पर शिक्षा विभाग सख्त, बच्चों को राजनीति से दूर रखने के निर्देश

अमेठी: जिले में समाजवादी पार्टी नेताओं द्वारा संचालित की जा रही कथित ‘पीडीए पाठशाला’ को लेकर शिक्षा विभाग अब सख्त रुख अपनाता दिख रहा है. मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पिछले कुछ दिनों से भादर और संग्रामपुर ब्लॉक समेत जिले के कई हिस्सों में यह कथित पाठशालाएं संचालित की जा रही थीं, जहां सरकारी प्राइमरी स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में राजनीतिक मंचों पर देखा गया. इस मामले को लेकर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने आपत्ति जताते हुए बीएसए और अन्य उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था.

बीएसए संजय तिवारी ने कहा- बच्चों को यूनिफॉर्म में किसी भी राजनीतिक या वैचारिक मंच पर ले जाना गलत है. शिक्षा को राजनीति से जोड़ना बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी यूनिफॉर्म केवल शैक्षणिक गतिविधियों में उपयोग की जानी चाहिए और किसी भी गैर-शैक्षणिक या राजनीतिक आयोजन में इसका प्रयोग निंदनीय है.

उन्होंने सभी विद्यालयों को सख्त निर्देश जारी करते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाएं न होने की चेतावनी दी है. कुछ शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस व्यवस्था पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि इससे बच्चों की नियमित पढ़ाई बाधित हो रही है और उन्हें वैचारिक भ्रम की स्थिति में डाला जा रहा है.

Advertisements