अमेठी: बाजारशुकुल थानाक्षेत्र के काजीपुर मर्दान गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान इसरतुल निशा (58) के रूप में हुई है, जो अपने नाती मोनिस के साथ बाइक पर सवार होकर उतेलवा गांव रिश्तेदारी में जा रही थीं.लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर उतेलवा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसरतुल निशा और मोनिस को तुरंत ट्रॉमा सेंटर, जगदीशपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इसरतुल निशा को मृत घोषित कर दिया. मोनिस को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
इसरतुल निशा की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. उनके बेटे श्मशाद, फिरोज और बेटियों अफरोज बानो, फिरदौस बानो, तबस्सुम बानो, और तरन्नुम बानो का रो-रोकर बुरा हाल है. रिश्तेदार भी इस घटना से गमगीन हैं.
एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.मामले की जांच जारी है.