Left Banner
Right Banner

अमेठी : केबल में उतरे करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, पक्के मकान में रहने का सपना टूटा

अमेठी: मकान के ऊपर गुजर रहे कटे हुए केबल में उतरे करंट की चपेट में आकर रात एक बुजुर्ग की मौत हो गई.जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है. शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के सेमरौता कस्बा निवासी रामेश्वर मकान की स्लैब पड़ने के बाद निगरानी करने छत पर गए थे. इसी दौरान वे मकान में कटे केबल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गए. चीख-पुकार पर एकत्र परिजन जब तक बिजली सप्लाई बंद करते, रामेश्वर बुरी तरह झुलस गए.

 

परिजन रामेश्वर को परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.रामेश्वर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. एसएचओ सच्चिदानंद ने बताया कि परिजनों ने करंट की चपेट में आने से मौत की जानकारी दी है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. रामेश्वर मेहनत मजदूरी पर परिवार का भरण-पोषण करते थे. कच्चे व टिन के मकान में रहते हुए रामेश्वर ने पक्के मकान में परिवार के साथ रहने का सपना पाला था.

बेटा सुरेश कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. उसने भी आर्थिक मदद की तो रामेश्वर का पक्के मकान का सपना आकार लेने लगा. मकान की स्लैब भी पड़ गई, लेकिन स्लैब खुलती इससे पहले ही रामेश्वर की मौत हो गई. रामेश्वर की मौत के बाद पत्नी धनऊ का रोकर बुरा हाल है. रोते हुए कहती कि पूरा जीवन टिन में काट दिया, अब जब मकान बन गया तो साथ ही छोड़ दिया. मृतक का बेटा सुरेश कुमार व बेटियां सियालली, शिवानी, शिल्पी भी सदमे में थे.

Advertisements
Advertisement