Vayam Bharat

अमेठी: सांड के हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, तीन दिन पहले सांड ने किया था हमला

Uttar Pradesh: अमेठी में आवारा जानवरों के हमले से लोगों के मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.तीन दिन पहले सांढ़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने पशु विभाग और अमेठी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है जहां गांव के रहने वाले रामकृपाल वर्मा पर पर तीन दिन पहले आवारा सांढ़ ने हमला कर दिया था. सांढ़ के हमले के बाद परिजन उसे लेकर एक निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा था. आज सुबह इलाज के दौरान रामकृपाल की मौत हो गई. रामकृपाल की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. पड़ोस रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ज्ञानती सिंह ने कहा कि हमारे गांव में पिछले कई दिनों से सांढ़ आतंक मचा रहा है. इसकी शिकायत ब्लॉक के अलावा 1076 पर भी की गई थी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई. तीन दिन पहले सांढ़ ने राम कृपाल पर हमला किया था.जहां आज रामकृपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं ग्राम प्रधान मेवालाल सरोज ने बताया कि मैं खुद सेक्रेटरी और वीडियो से मामले की शिकायत की थी इसके अलावा ग्रामीणों ने भी 1076 पर शिकायत की थी. ब्लॉक से एक टीम आई भी थी लेकिन उन्होंने सांढ़ को नही पकड़ा और सिर्फ खाना पूर्ति करके चले गए. जिसका कारण यह रहा की एक 60 वर्ष के बुजुर्ग की हमले में मौत हो गई.

Advertisements