अमेठी: मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल भदावं कल्याणपुर गांव निवासी 76 वर्षीय भवानीफेर मौर्य ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन शव लेकर पीपरपुर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के बेटे राघवेंद्र के अनुसार, उनके पिता कृषि विभाग से सेवानिवृत्त थे. 15 सितंबर को खेत में काम करते समय गप्पू और गुड्डू यादव से विवाद हो गया. आरोप है कि दोनों ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को पहले सीएचसी भादर, फिर जिला अस्पताल और गंभीर हालत के चलते रायबरेली एम्स रेफर किया गया. करीब दस दिन इलाज के बाद बुधवार को डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद परिवार उन्हें लखनऊ स्थित आवास पर ले गया.
गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे जब परिजन उन्हें पैतृक गांव ला रहे थे, तभी हरचंदपुर के पास लखनऊ–वाराणसी हाईवे पर उनकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि भवानीफेर मौर्य की मौत की जानकारी मिल चुकी है. पहले से दर्ज केस की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.