अमेठी: शौच को गए बुजुर्ग लापता! नहर में मिली सिर्फ लुंगी और चप्पल

 

Advertisement1

अमेठी : जिले मे देर रात शौच के लिए घर पास स्थित नहर की तरफ गया बुजुर्ग लापता हो गया.सुबह ग्रामीणों ने नहर में उनकी तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उनका पता नही चल सका है. ग्रामीणों को नहर से बुजुर्ग की लुंगी और चप्पल मिली है. करीब दो किलोमीटर तक नहर में तलाश की जा चुकी है लेकिन अभी तक बुजुर्ग की कोई जानकारी नही मिल पाई है.एसएचओ मोहनगंज राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद है.

 

 

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के भेलाई कला गांव का है जहाँ गांव के रहने वाले 72 वर्षीय दुलारे मौर्य देर रात करीब 11 बजे घर के पास स्थित नहर की तरफ शौच के लिए गए थे जहां अचानक लापता हो गए. सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहके और बुजुर्ग की तलाश में जुटे हुए है।ग्रामीण दो किलोमीटर तक नहर में कर चुके है और नहर से बुजुर्ग की चप्पल और लुंगी मिली है.

 

जिससे आशंका जताई जा रही है शौच के दौरान बुजुर्ग नहर में गिरे है. मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह दलबल के साथ मौके पर मोजूद है और ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को ढूंढने के प्रयास कर रहे है.ग्राम प्रधान अशरफ ने बताया कि गांव के लोग दो किलोमीटर तक नहर में बुजुर्ग की तलाश कर चुके है लेकिन अभी तक बुजुर्ग की जानकारी नही मिल पाई है.पुलिस टीम मौके पर मौजूद है.नहर के फाटक से बुजुर्ग की चप्पल और लुंगी मिली है.

Advertisements
Advertisement