अमेठी: विद्युत कर्मियों का धरना लगातार जारी: 72 घंटे की हड़ताल पर है विद्युत कर्मचारी, जिले की विद्युत व्यवस्था चरमराई

Uttar Pradesh: अमेठी में बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है. संविदाकर्मियों की छटनी और 55 साल की उम्र को लेकर आदेश जारी होने के बाद विद्युत कर्मी मंगलवार की सुबह से 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए है जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है. भीषण गर्मी में लोग बिजली के लिए परेशान है लेकिन विद्युत कर्मी अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में पिछले 24 घण्टे से धरने पर बैठे हुए है.

Advertisement

दरअसल सरकार द्वारा विद्युत संविदा कर्मियों की छंटनी और 55 साल की उम्र को लेकर आदेश जारी किया गया है।इसी आदेश के खिलाफ जिले भर के संविदाकर्मि पिछले 24 घंटे से अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. संविदाकर्मियों के स्ट्राइक पर जाने के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. मंगलवार को जिले में करीब 18 घंटे लाइट नही थी जिससे भीषण गर्मी में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।प्रसाशनिक अधिकारियों की मुस्तैदी के बाद रात करीब दो बजे लोगो को बिजली नसीब हुई. अभी भी लोगों को डर सता रहा है कि अगर बिजली कटी तो कब आएगी ये किसी को नही पता.

पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता रविकांत ने बताया कि 55 साल की उम्र और संविदाकर्मियों की छटनी के विरोध में कर्मचारी स्ट्राइक पर है. जेई एसडीओ और अधिषाषी अभियंता लगातार बिजली को सुचारू रूप से देने का प्रयास कर रहे है.

Advertisements