अमेठी: रबी सीजन में फसलों की बोआई के लिए जरूरी डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) की कमी से नाराज किसानों ने संग्रामपुर के इफको किसान सेवा केंद्र पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से उनकी बोआई बाधित हो रही है, जिससे फसल उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है.
किसान बृजेश मिश्र ने बताया कि डीएपी की अनुपलब्धता से बोआई का काम ठप हो गया है, और किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है. किसान नेता ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि हर सीजन में यह समस्या सामने आती है, जिससे किसानों को मजबूरी में महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदनी पड़ती है.
किसान बृजेंद्र सिंह ने भी डीएपी की कमी पर गहरी चिंता जताई और कहा कि इस समय किसानों को डीएपी की बहुत जरूरत है.गोदाम खाली होने से किसान परेशान हैं और केंद्र पर डीएपी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं.
इफको के क्षेत्राधिकारी शिशुपाल ने किसानों को आश्वासन दिया कि 1800 एमटी डीएपी की आपूर्ति की जा रही है और 10 नवंबर तक रैक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि जिले में 10 हजार से अधिक डीएपी की बोरियां और 20 हजार से अधिक नैनो डीएपी मौजूद हैं, जिससे किसानों की जरूरतें जल्द पूरी की जाएंगी.