अमेठी: संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है.छत के सहारे ज्वेलरी व किराना की दुकान घुसकर नकाबपोश चोर ने नगदी सहित लाखों के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर मौके से फरार हो गया.चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं इलाके में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों से ग्रामीणों और और व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है.
थाना क्षेत्र के पुन्नपुर नहर के पास बीते रात्रि करीब 11 बजे नकाबपोश अज्ञात चोर ने महुए के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर फेरी करने वाले ज्वेलरी व्यवसाई पन्नालाल बरनवाल के दुकान में घुसकर बैग में रखे करीब 7 किलों चांदी व करीब 1 लाख के सोने के आभूषण तथा किराना दुकान कैश काउंटर में रखे करीब 75 हजार रुपए नगद चोर उठा ले गया. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें बेखौफ नकाबपोश चोर घटना को अंजाम देने के बाद दबे पाँव छत के सहारे मौके से फरार हो गया। बुधवार की तड़के सुबह घटना की जानकारी होने पर व्यवसाई के होश उड़ गए. तुरंत घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी.सूचना पर 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
वही संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक संदीप राय सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज व घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की और मौके से चोर द्वारा घटना में प्रयुक्त पेचकश को बराबर कर जल्द से जल्द घटना की खुलासा की बात कही है.