Vayam Bharat

अमेठी: महिला थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप, थानाध्यक्ष ने युवक को जमीन पर बैठाया और मुकदमा लिखने की दी धमकी

Uttar Pradesh: अमेठी में पत्नी से चल रहे विवाद में समझौते के लिए महिला थाना बुलाये गये युवक ने महिला थाना अध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया है. युवक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर महिला थाना अध्यक्ष के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.युवक ने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें वह महिला थाना अध्यक्ष ममता रावत पर गंभीर आरोप लगा रहा है. युवक का कहना है महिला थानाध्यक्ष ने उसे जमीन पर बैठाया और मुकदमा लिखने की धमकी दे रही है.

Advertisement

दरअसल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बौलहा गांव के रहने वाले कपिल कुमार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए महिला थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि, पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर समझौते के लिए उसे थाने बुलाया गया था, जहाँ महिला थानाध्यक्ष ममता रावत ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे जमीन पर बैठाया. इसके अलावा मुकदमा लिखने की धमकी भी दी.

थानाध्यक्ष के व्यवहार से आहत कपिल शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुँचा लेकिन आज रविवार का दिन होने के कारण आफिस बंद था.युवक ने कहा कि, वो पत्नी को रखना चाहता है लेकिन पत्नी उसके साथ नही रहना चाहती है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisements