अमेठी: छात्राओं की शिकायत पर पैरा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ FIR, तीन आरोपी जेल भेजे गए

अमेठी: रविवार को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अन्तू रोड खेरौना में स्थित अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल साइंस नामक कालेज के प्रबंधक तथा अन्य स्टाफ पर एएनएम द्वितीय वर्ष की 36 छात्राओं ने पैसे लेने के बाद भी परीक्षा न दिलवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. प्रबंधक सहित दो को पकड़ कर छात्राओं ने पुलिस के हवाले किया था. मामले में एसडीएम व सीओ के हस्तक्षेप पर पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लखनऊ निवासी आयुष तिवारी, आवास विकास कालोनी निवासी विवेक श्रीवास्तव तथा गंगागंज सरवनपुर निवासी प्रिंस आजम खां को गिरफ्तार कर सोमवार की सुबह जेल भेज दिया.

सोमवार को एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भी कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रथम वर्ष की 20 से अधिक पैरा मेडिकल छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ अमेठी कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन करने लगी. प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह व सीओ मनोज मिश्रा ने सभी छात्राओं को इस आश्वासन के साथ समझा बुझाकर वापस भेजा कि इसी मुकदमे में उनका मामला भी शामिल कर लिया जाएगा. बरेली जिले में परीक्षा दे रही छात्रा कविता ने बताया उनके साथ 17 लड़कियां बरेली में परीक्षा दे रही हैं. वह सब पहले दिन काफी जद्दोजेहाद के बाद परीक्षा देने पाई हैं. दूसरे दिन की परीक्षा के लिए संशय बना हुआ है.

नोयडा तथा जौनपुर में जिन छात्राओं का परीक्षा केंद्र था, वह सब परीक्षा नहीं देने पाई. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं की तहरीर पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. प्रथम वर्ष की छात्राओं की शिकायत को भी उसी मुकदमें में शामिल कर विवेचना व आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement