Vayam Bharat

अमेठी: देर रात इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में लगी आग, फायर कर्मियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद पाया आग पर काबू,10 लाख से अधिक का नुकसान

Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई. देखते ही देखते आग में बिकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस सूचना दी गई, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दुकानदार का करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित इसौली रोड का है, जहां मोहम्मद इरफान का इलेक्ट्रॉनिक शो रूम है. जिसमे पंखे,केबल और इलेक्ट्रिक सामानों का व्यवसाय करते है. देर शाम इरफान दुकान बंद कर घर चले गए।देर रात करीब 12 बजे अचानक दुकान में आग लग गई. दुकान से धुंआ और आग की लपटों को निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने इरफान को फोन पर सूचना दी.सूचना मिलते ही इरफान मौके पर पहुंचे और किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से शटर को उठाया और देखा तो आज ने विकराल रूप धारण कर लिया था. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, और दो पाइपों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दुकानदार का करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि देर रात आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

Advertisements