अमेठी: संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार में बेकरी थोक व्यापारी महबूब आलम के गोदाम में सोमवार को दूसरी बार आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. गौरतलब है कि रविवार सुबह भी महबूब आलम के गोदाम और ऑफिस में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगी थी. आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए थे. उस समय तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद गोदाम की दीवार तोड़कर आग बुझाई गई थी.
पीड़ित महबूब आलम के अनुसार, इस घटना में लगभग 80 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. इस आगजनी से 5 से 6 लोगों का रोजगार छिन गया है. तीन जनपदों में माल की सप्लाई होती थी और सारा कारोबार जीएसटी पर चलता था. उन्होंने बताया कि रविवार को आग सही तरीके से बुझ नहीं पाई थी, जिसके कारण सोमवार को गोदाम में पुनः आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
सोमवार को ही अमेठी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर जांच शुरू की.
अमेठी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर ने कहा है कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. आगजनी से हुए नुकसान और संभावित कारणों की जांच की जा रही है. रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.