अमेठी: दीपो के पर्व दीपावली को लेकर पटाखा बाजार सजने लगा है. इस बार जिले के 17 स्थानों पर पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गई है, प्रसाशन ने 260 अस्थायी दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए हैं, पटाखा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ही पटाखों की बिक्री करें, और अलग लापरवाही मिलती है तो लाइसेंस रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी स्थानों पर सुरक्षा को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैनात किया गया है.
दरअसल प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में लोग आतिशबाजी करते हैं, बच्चों के साथ- साथ हर उम्र के लिए ये मौका खास होता है, पटाखा दगाने के दौरान पहले कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, इसके मद्देनजर शासन की ओर से पटाखा बिक्री को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, दुकानें आबादी से दूर खुले स्थान पर ही लगाई जानी हैं. इसके लिए अग्निशमन विभाग से अनुमति भी अनिवार्य है. पिछले वर्ष पूरे जिले में 15 स्थानों पर दुकानें लगाने की अनुमति दी गई थी. इस बार लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए 17 स्थानों पर अस्थायी दुकानें लगाई जाएंगी. इसके लिए पूरे जिले में 260 लाइसेंस जारी प्रसाशन की तरफ से किये हैं. गौरीगंज में सैठा रोड स्थित नवोदय विद्यालय के सामने खाली पड़ी भूमि पर पटाखा की दुकाने लगी है इसके साथ ही अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान में पटाखा की दुकाने लगी है, सभी दुकानों के बाहर बालू से भरी बोरियां और एक ड्रम पानी रखा गया है इसके साथ है फायर सिलेंडर को भी दुकानों पर रखा गया है, सभी पटाखा बाजारों में फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है.
एएसपी ने कहा
एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि दीपावली के लिए मानक पूरा करने वालों को अस्थायी रूप से पटाखा बिक्री करने का लाइसेंस जारी हुआ है, सभी को निर्धारित स्थान पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दुकान पर बिक्री करनी होगी. नियमों की अनदेखी करने पर लाइसेंस निरस्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
इतनी जगहों पर जारी हुए लाइसेंस
प्रसाशन द्वारा अमेठी में 45 कमरौली में 6,गौरीगंज में 29, मुंशीगंज में 12, जामो में 10,पीपरपुर में 11, संग्रामपुर में 9, रामगंज में 14,मुसाफिरखाना में 16, बाजारशुकुल में 8, जगदीशपुर में 14,कमरौली में 6,भाले सुल्तान शहीद स्मारक में 7, मोहनगंज में 26, जायस में 10, फुरसतगंज में 11, शिवरतनगंज में 18 और इन्हौना में 14 दुकानों के लाइसेंस जारी हुए है.