Vayam Bharat

अमेठी: ग्रामीण की मौत के बाद एक्टिव हुआ वन विभाग, जंगली जानवर की तलाश में चला तलाशी अभियान, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी के संग्रामपुर में शुक्रवार की शाम जंगली जानवर के हमले में जानवर चराने गए ग्रामीण जयराम प्रजापति की मौत हो गई थी.पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग भी एक्टिव मोड में आ गया है और हादसे के बाद से वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाशी में तलाशी अभियान चला रही है लेकिन अभी तक वन विभाग को कोई सफलता नही मिली है।फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर काम्बिंग कर रही है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी गांव का है जहाँ के रहने वाले 49 वर्षीय जयराम शुक्रवार की शाम जानवर चराने गांव के बाहर जंगल की तरफ गए हुए थे.  तभी जंगली जानवर उन्हें जंगल में खींच ले गया था और बुरी तरह जख्मी कर दिया था, बाद में जयराम की अस्पताल में मौत हो गई थी. घटना के बाद वन विभाग व पुलिस की टीम ने मौके पर जांच कर जंगली जानवर की तलाश शुरू कर दी थी. दोनों विभागों की संयुक्त टीम शुक्रवार से शनिवार की देर रात तक जंगली जानवर की तलाश करती रही लेकिन उसका पता नहीं चला. आज सुबह वन विभाग की टीम जाल लेकर मौके पर पहुँची और जंगली जानवर की तलाश में जुटी हुई है.

फिलहाल अभी तक वन विभाग को कामयाबी नही मिल पाई है.डीएफओ रणवीर मिश्रा का कहना है कि, वन विभाग की टीम क्षेत्र में सक्रिय है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगाया जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है. उसके बाद हमला करने वाले जानवर का पता चल सकेगा मौके पर किसी जानवर के पद चिन्ह नहीं मिले हैं, वन विभाग की टीम लगातार जंगली जानवर की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisements