अमेठी: पूर्व भाजपा नेता पर पत्नी ने किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अमेठी: जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कलीम किदवई पर उनकी ही पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल कलीम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement1

यह मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंचागांव का है, जहां कलीम किदवई अपने ससुराल में निवास कर रहे थे. बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब कलीम घर के बरामदे में सो रहे थे, उसी दौरान उनकी पत्नी ने अचानक उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उनके गले और पैर पर गंभीर चोटें आईं.

घायल अवस्था में कलीम ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें ट्रामा सेंटर जगदीशपुर ले गए, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बाजार शुकुल थाने के एसओ अभिनेष कुमार मौके पर पहुंचे और घायल का बयान दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हमले के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है. घायल की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisements
Advertisement