अमेठी: उधार में गुटखा न देने पर दुकानदार को धमकाया, फिर चार युवकों ने की फायरिंग

अमेठी: मुंशीगंज के चौबे का पुरवा मजरे हरिहरपुर गांव निवासी राजेंद्र अग्रहरि की गांव के बाहर स्थित दुकान पर बृहस्पतिवार शाम गौरीगंज के पंडरी गांव निवासी अक्षत यादव ने गुटखा उधार देने की बात को लेकर कहासुनी की. कुछ देर बाद अक्षत अपने चार साथियों के साथ दुकान के सामने आया और गुटखा न देने पर हवाई फायरिंग की. फायरिंग का वीडियो बच्चों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किए हैं.

राजेंद्र अग्रहरि ने बताया कि अक्षत पहले भी उनकी दुकान से चीजें उधार लेता रहा है. बृहस्पतिवार को वह दुकान पर आया और उधार गुटखा मांगने लगा. पहले व्यापारी ने मना किया, जिससे अक्षत नाराज हो गया और विवाद बढ़ा. थोड़ी देर बाद अक्षत वापस आया और मुंशीगंज के सीवान गांव निवासी रवींद्र उपाध्याय, गौरीगंज के पंडरी गांव निवासी सौरभ यादव व अमेठी के रामनगर निवासी रंजीत गुप्ता के साथ दुकान के बाहर हवाई फायरिंग की और धमकियां दीं.

इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौके से दो खोखे बरामद हुए हैं. चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement