Uttar Pradesh: अमेठी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और फिर शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो उसे अमेठी कोतवाली क्षेत्र की एक फर्नीचर की दुकान पर बुलाया गया. वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया और घटना का वीडियो भी बनाया.
पुलिस की बेरुखी, पीड़िता का संघर्ष
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 4 साल पहले वह अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मठिया सरैया मोहन रिश्तेदारी गई थी. जहां 12 मार्च 2020 की रात्रि को करीब 11 बजे उसके रिश्तेदार पंकज यादव द्वारा उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया. युवती ने विरोध करते हुए जब कानूनी कार्रवाई की बात कही तो आरोपी ने शादी करूंगा और कही भी बताने पर जान से मारने की धमकी देते 4 सालों से दुष्कर्म करता रहा.जब शादी का दबाव बनाया तो बीते 2 नवंबर 2024 को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक फर्नीचर की दुकान पर बुलाकर पंकज ने रायदेपुर निवासी अपने दोस्त रविंद्र कुमार पुत्र रामनरेश के साथ मिलकर गैंगरेप कर वीडियो बनाया और कही बताने व पुलिस से शिकायत करने पर गैंगरेप का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद वह करीब एक महीने से न्याय के लिए अमेठी कोतवाली व पुलिस अधीक्षक कार्यालय अमेठी की चक्कर लगा रही है लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे वह मजबूर होकर अमेठी तहसील में सीओ ऑफिस के बाहर धरना दे रही है.
धरने में लगाई न्याय की गुहार
धरने पर बैठी पीड़िता ने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दे रही है लेकिन पीड़िता द्वारा तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही हैं.
प्रशासन पर उठे सवाल
पीड़िता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप और प्रशासन की निष्क्रियता ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.अब देखना होगा कि धरने के बाद पुलिस क्या कदम उठती हैं.