Left Banner
Right Banner

अमेठी: ‘तीन घंटे’ तड़पा, फिर तोड़ा दम, मोबाइल विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

अमेठी : शुक्रवार की रात कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगाने को लेकर भाई भाई से विवाद हो गया. कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को जमकर पीटा. इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. घटना से घर में चीख पुकार मच गई. ग्रामीण परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे.

घटना संग्रामपुर क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गांव के बड़मानुष टोला की है। रात करीब 10 बजे नशे में धुत बड़े भाई मनीराम ने लोहे की पाइप से छोटे भाई शनि (30) पर हमला कर दिया. उसे पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया.वह घायल अवस्था में करीब तीन घंटे तक पड़ा-पड़ा जिंदगी और मौत से जूझता रहा.सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया.

 

वहां से ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.वहां से ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले ही शनि ने दम तोड़ दिया.शनिवार आधी रात करीब 2 बजे मनीराम एंबुलेंस से शव लेकर गांव पहुंचा. शव को घर में रखकर पत्नी को लेकर फरार हो गया.जानकारी मिली तो घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

 

पुलिस ने घरवालों से बात करके घटना की जानकारी ली। बताया गया कि वारदात के दिन शनि की पत्नी संगीता बच्चों के साथ मायके गई हुई थी.उन दोनों को चार बच्चे हैं.इनमें सबसे बड़ी बेटी सजनी (8) है. उससे छोटा बड़ा बेटा अमित (7), विकास (4) और छोटू (2) है। संगीता गर्भवती भी है. प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बड़े भाई की पिटाई से छोटे भाई की मौत का मामला सामने आया है.

Advertisements
Advertisement