Uttar Pradesh: अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ गांव के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई.हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया.घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को इलाज के लिए अस्प्ताल पहुँचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ गांव के पास का है जहाँ सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक शत्रोहन की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार 15 वर्षीय आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वाला शत्रोहन शिवगढ़ जलालपुर गांव के रहने वाले संतराम कश्यप का बेटा था और अपनी छह बहनों का इकलौता भाई था.
जब शत्रोहन और आशीष टीकरमाफी से घर लौट रहे थे. मालती नदी के पास एक तेज रफ्तार इक्स्टर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शत्रोहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आशीष को गंभीर चोटें आईं. घायल आशीष को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।शत्रोहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. उसकी छह बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।अमेठी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.