अमेठी में दर्दनाक हादसा सामने आया जहां ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है घटना के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गाड़ी के साथ पकड़ लिया है.
दरअसल यह पूरा मामला अयोध्या प्रयागराज हाईवे स्थित रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज चौकी के पास का है जहां चौकी में तैनात कांस्टेबल अशोक कुमार यादव बाजार में ड्यूटी पर तैनात थे. तभी तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में कांस्टेबल अशोक कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में साथी पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें एम्बुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसा करने वाला युवक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के असरवन गांव का रहने वाला आरिफ खान है. घटना के बाद पुलिस ने आरिफ को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि हादसे में कांस्टेबल का एक पैर में काफी गंभीर चोटे आई हैं.