अमेठी : तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, माँ-बेटी सहित चार लोग घायल

अमेठी : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेगहा गाँव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार माँ-बेटी और चालक सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया.

Advertisement

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अमित मिश्रा (निवासी किशुनगंज, बाबूगंज, अंतू) अपनी गाड़ी चला रहे थे, जिसमें नरेंद्र यादव, उषा यादव (पत्नी बृजेंद्र, निवासी दला का पुरवा, छाछा) और उनकी बेटी सवार थीं। ई-रिक्शा अमेठी की ओर जा रहा था, जबकि छाछा मोड़ की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.अमित मिश्रा और उषा यादव की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

Advertisements