अमेठी : तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा सवार को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

 

अमेठी :जिले मे दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार ट्रेलर में ई-रिक्शा में पीछे टक्कर मार दी.हादसे में ई रिक्शा पर बैठा एक व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा जिसकी ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने 3 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

दरअसल यह पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित सरेसर गांव के पास का है जहां सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई रिक्शा को पीछे टक्कर मार दी.ई रिक्शा पर बैठा पवन कुमार पुत्र राम हर्ष निवासी गड़ेहरी सड़क पर गिर जिसके बाद ट्रेलर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

 

घटना के बाद ट्रेलर ने एक दूसरे ई रिक्शा को भी टक्कर मारा और वहां से भागने लगा.इसके बाद स्थानीय लोग ट्रेलर का पीछा करने लगे और करीब 3 किलोमीटर जाने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक को गाड़ी समेत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक को हिरासत में लेते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.एक ई रिक्शा चालक ने बताया कि एक ट्रेलर जो तेजी से आ रहा था उसने एक ई रिक्शा को टक्कर मारी जिसमें बैठा एक व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा जिसकी ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई है.हम लोगों ने ट्रेलर का पीछा करने के बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Advertisements
Advertisement