Uttar Pradesh: अमेठी में लोन के बकाया रुपए की रिकवरी करने गए तहसीलदार और उनकी टीम की दबंगई सामने आई जहां पूछताछ के दौरान राजस्व कर्मियों और पुलिस ने बकाएदार बाप बेटे की लाठी डंडों और लात घूंसों से पिटाई कर दी. तहसील प्रशासन की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने सफाई दी की गांव में चल रही चुनावी रंजिश के कारण कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
दरअसल यह पूरा मामला तिलोई तहसील क्षेत्र के बतिया गांव का है जहां के रहने वाले रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठे के लिए 36 लाख रुपए का लोन लिया था.लेकिन धीरे-धीरे किसी कारणवश भट्ठा बंद हो गया है.ईंट भट्ठा बंद होने के बाद रेहान द्वारा सेटलमेंट का बाद सेल टैक्स डिपार्टमेंट में दायर किया गया जो मौके पर चल रहा है।एक सप्ताह पहले तिलोई तहसीलदार अभिषेक यादव संग्रह अमीन और पुलिस कर्मियों को लेकर रेहान के घर पहुंचे जहां पैसे को लेकर दोनों में बहस होने लगी इसी बीच मौके पर मौजूद संग्रह अमीन और पुलिस ने रेहान के बेटे और रेहान पर लात घुसो डंडों से हमला कर दिया.पुलिसकर्मी रेहान के बेटे को घसीटते हुए तहसीलदार की गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तहसीलदार ने कहा
वहीं पूरे मामले पर तिलोई तहसील में तैनात तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा एक हफ्ते पुराना मामला है.बकाया वसूली के लिए पूरी टीम गई हुई थी जिसमें बकायदार टीम से अभद्रता कर रहे थे.
मामला संज्ञान में है. बकाएदार का कहना था कि, जो उनका बकाया है वह धीरे-धीरे जमा करेंगे, साथ ही तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश चली आ रही है इसलिए कुछ लोगों द्वारा यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इस तरीके का कोई विवाद नहीं हुआ था.