Vayam Bharat

अमेठी: लोन रिकवरी करने गए तहसीलदार की दबंगई, तहसीलदार की टीम ने बकायेदार और उसके बेटे को पीटा, वीडियो वायरल

Uttar Pradesh: अमेठी में लोन के बकाया रुपए की रिकवरी करने गए तहसीलदार और उनकी टीम की दबंगई सामने आई जहां पूछताछ के दौरान राजस्व कर्मियों और पुलिस ने बकाएदार बाप बेटे की लाठी डंडों और लात घूंसों से पिटाई कर दी. तहसील प्रशासन की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने सफाई दी की गांव में चल रही चुनावी रंजिश के कारण कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला तिलोई तहसील क्षेत्र के बतिया गांव का है जहां के रहने वाले रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठे के लिए 36 लाख रुपए का लोन लिया था.लेकिन धीरे-धीरे किसी कारणवश भट्ठा बंद हो गया है.ईंट भट्ठा बंद होने के बाद रेहान द्वारा सेटलमेंट का बाद सेल टैक्स डिपार्टमेंट में दायर किया गया जो मौके पर चल रहा है।एक सप्ताह पहले तिलोई तहसीलदार अभिषेक यादव संग्रह अमीन और पुलिस कर्मियों को लेकर रेहान के घर पहुंचे जहां पैसे को लेकर दोनों में बहस होने लगी इसी बीच मौके पर मौजूद संग्रह अमीन और पुलिस ने रेहान के बेटे और रेहान पर लात घुसो डंडों से हमला कर दिया.पुलिसकर्मी रेहान के बेटे को घसीटते हुए तहसीलदार की गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तहसीलदार ने कहा

वहीं पूरे मामले पर तिलोई तहसील में तैनात तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा एक हफ्ते पुराना मामला है.बकाया वसूली के लिए पूरी टीम गई हुई थी जिसमें बकायदार टीम से अभद्रता कर रहे थे.

मामला संज्ञान में है. बकाएदार का कहना था कि, जो उनका बकाया है वह धीरे-धीरे जमा करेंगे, साथ ही तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश चली आ रही है इसलिए कुछ लोगों द्वारा यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इस तरीके का कोई विवाद नहीं हुआ था.

Advertisements