अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, मासूम बेटी हुई अनाथ

अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में जीआरएफ की तैयारी कर रहे युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा आशीषपुर गांव के समीप हुआ, जब एक तेज रफ्तार डिज़ायर कार ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से पीछे से टकरा गई.

Advertisement

हादसे में पवन उपाध्याय (30 वर्ष), निवासी मुखलिसपुर, कप्तानगंज (आजमगढ़) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे अजय सिंह (35 वर्ष), निवासी दिनौली ठकुरन, थाना असंद्रा (बाराबंकी) को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया है.

मृतक के पिता अजय उपाध्याय, जो आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं, ने बताया कि पवन जीआरएफ परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में लखनऊ गया था और शनिवार रात कार बुक कराकर घर लौट रहा था. रास्ते में आशीषपुर के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बाजारशुकुल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया गया.

इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार
पवन उपाध्याय परिवार का इकलौता चिराग था. उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी रागिनी, माता ऊषा देवी और पिता अजय उपाध्याय का रो-रोकर बुरा हाल है. दो वर्षीय मासूम बेटी आविसी अब पिता की छाया से वंचित हो गई है. गांव में भी शोक की लहर व्याप्त है.

Advertisements