अमेठी : देर रात निमंत्रण से वापस आ रहे भाजपा नेता पर 10 से 12 अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से भाजपा नेता पर हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को रायबरेली एम्स लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है.फिलहाल पक्ष द्वारा अभी थाने में तहरी नहीं दी गई है.
दरअसल ये पूरा मामला शिवरतनगंज क्षेत्र का है जहा माठा गांव के रहने वाले भाजपा सिंहपुर मंडल उपाध्यक्ष बिपिन सिंह पर शनिवार रात निमंत्रण से लौटते अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया. सिंदुरिया गांव के मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे करीब 10-12 हमलावरों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
हमले में बिपिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय उनके साथ मौजूद सिक्की सिंह को मामूली चोटें आईं जबकि तीसरा साथी दिलीप सिंह जान बचाकर भागने में सफल रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने घायल बिपिन सिंह को सीएचसी सिंहपुर पहुँचाया जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टर सुनील चौधरी ने उन्हें एम्स रायबरेली रेफर कर दिया.
फिलहाल एम्स में उनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.