अमेठी: दबदबा दिखाने की होड़ में असलहों का खेल, हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल

अमेठी: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवा अवैध असलहों के साथ खुलेआम प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. “दबदबा था, दबदबा है और दबदबा बना रहेगा” जैसे भोजपुरी गाने पर हथियार लहराते इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वायरल वीडियो जगदीशपुर क्षेत्र के मऊ अवतारा गांव का बताया जा रहा है.

Advertisement

वीडियो में कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ डांस करते हुए दबदबा जताने का प्रयास कर रहे हैं. गाने की पंक्तियाँ और हथियारों का प्रदर्शन युवाओं की मानसिकता को दर्शाता है कि वे दबदबा कायम रखने के लिए कानून की सीमा पार करने से भी नहीं चूकते. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि वायरल वीडियो कथित तौर पर मऊ अवतारा गांव का है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

कब का है वीडियो, अभी स्पष्ट नहीं

हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि वीडियो कब शूट किया गया, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसके प्रसार को देखते हुए पुलिस गंभीरता से मामले को लेकर सक्रिय हो गई है.

Advertisements