अमेठी : कोतवाली क्षेत्र के जमालपट्टी मजरे डेढ़पसार गांव में मंगलवार शाम हुई लूट की घटना अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर सात बार तहरीर बदलवाई और लूट की जगह चोरी का मामला दर्ज किया.
पीड़ित लवकुश यादव के मुताबिक, मंगलवार शाम दो बदमाश घर में घुसे और उनकी पत्नी पुष्पा का मुंह दबाकर गले पर चाकू रख दिया.विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई. बदमाश अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के जेवर और छह हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए.
आरोप है कि पुलिस ने लूट की तहरीर लेने से मना किया और बार-बार तहरीर बदलवाकर चाकू और लूट का जिक्र हटवा दिया. घायल पत्नी का मेडिकल भी नहीं कराया गया.लवकुश का कहना है कि इस संबंध में पुलिसकर्मियों द्वारा तहरीर बदलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है.एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला के गले में पहनी लाकेट माला, नाक की कील, कान की बाली व हाथ की अंगूठी उसके पास मौजूद है, सिर्फ अलमारी में रखे गहनों के लूटने की बात बताई गई है.घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
सीओ मनोज मिश्र ने कहा कि तहरीर बदलवाने की जानकारी उन्हें नहीं है.पीड़ित शिकायत करता है तो जांच कराई जाएगी। वहीं घटना के समय की परिस्थितियों को लेकर पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है.