अमेठी: दीवार गिरने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरिया गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे घर के भीतर खेल रहे 2 वर्षीय मासूम दिव्यांश की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई.

परिवारजन के मुताबिक सुबह घर में पितृपक्ष की पूजा की तैयारी चल रही थी। दिव्यांश की मां रामकुमारी रसोई में खाना बना रही थीं, जबकि पिता जगजीवन विश्वकर्मा नहाने गए थे. इस बीच दिव्यांश घर के भीतर खेल रहा था, जबकि उसके भाई-बहन शिवांश (4), आयांश (5) और ज्योति (12) बाहर खेल रहे थे. तभी अचानक दीवार गिरने से दिव्यांश मलबे के नीचे दब गया.

परिवारजन उसे आनन-फानन में बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है. घर के बाहर चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर लेखपाल वीरेंद्र प्रजापति मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आपदा राहत हेतु रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है और पीड़ित परिवार को आवश्यक मदद का आश्वासन दिया.

Advertisements
Advertisement