Vayam Bharat

अमेठी: देर रात दबंगो ने गल्ला व्यवसायी पर किया जानलेवा हमला, खून से लतपथ थाने पहुँचे पीड़ित को पुलिसकर्मियों ने भगाया

Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात निमंत्रण से वापस आ रहे गल्ला व्यवसायी पर पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में घायल गल्ला व्यवसायी किसी तरह स्थानीय थाने पहुंचा लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई, और कई घंटे थाने में बैठने के बाद पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया है. देर रात पीड़ित एसपी आफिस पहुँचा, जहां से उसे फिर थाने भेज दिया गया. पीड़ित ने दबंगो पर एक लाख लूटने का भी आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने अभी तक पीड़ित का मुकदमा नही दर्ज किया है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा जायस कोतवाली क्षेत्र के मुखेतिया गांव का है, जहां इसी थाना क्षेत्र के खरौली गांव के रहने वाले मनीष सिंह पुत्र शत्रोहन सिंह गल्ला का व्यवसाय करते है, देर रात मनीष मुखेतिया गांव में आयोजित एक जन्मदिन के प्रोग्राम में शामिल होकर अपने घर के लिए निकले तभी गांव के मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे अजय सिंह समेत चार अज्ञात दबंगो ने उन्हें रोक लिया, और कनपटी पर असलहा सटाते हुए पैसे की मांग की. जब मनीष ने पैसा देने से मना किया तो दबंगो ने असलहे की बट से हमला कर दिया और बैग में रखा एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए. खून से लतपथ पीड़ित थाने पहुँचा लेकिन पुलिस ने उसका इलाज कराने के बजाय कई घंटों तक थाने में बैठाने के बाद भगा दिया. पीड़ित देर रात करीब दो बजे एसपी आफिस पहुँचा, जहाँ से उसे फिर थाने भेज दिया गया.

पीड़ित ने कहा

वहीं पीड़ित मनीष सिंह ने कहा कि वो जैसे ही निमंत्रण से वापस जा रहे थे तभी विपक्षी अजय सिंह समेत चार अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया और बैग में रखा एक लाख रुपए छीनकर फरार हो गए, जाते-जाते दबंगो ने फायरिंग भी की और जान से मारने की धमकी दी.

एसएचओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर जायस एसएचओ रवि सिंह ने कहा कि देर रात ये एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, और नशे में भी थे, जहाँ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वहीं गिर गए, जिससे चोट लगी है, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements