Uttar Pradesh: अमेठी में फल की दुकान पर रखे कैरेट को हटाने के मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों पक्षों में बीच सड़क जमकर लाठियां चली. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मारपीट का वीडियो बनाते हुए तमाशबीन बनी रही और पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत करना मुनासिब नहीं समझा. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के इस्लामगंज कस्बे का है जहाँ फत्तेपुर गांव के रहने वाले ओम प्रकाश और ओमजी फल की दुकान करते है।फल की दुकान पर रखे कैरट हटाने को लेकर ओम प्रकाश और ओमजी में कहासुनी हो गई.इसी बीच ओम प्रकाश का बेटा वीरेंद्र, जितेंद्र व दीपक और ओमजी का बेटा ओंकार व राहुल भी मौके पर पहुंच गए. कहासुनी देखते-देखते ही मारपीट में तब्दील हो गई और बीच सड़क दोनों पक्षों में लाठियां चटकने लगी, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी.
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी वीडियो बनाते हुए तमाशबीन बने रहे.मौके पर पुलिस की गाड़ी का सायरन भी बजता रहा लेकिन मारपीट होती रही. मारपीट में एक पक्ष से वीरेंद्र, जितेंद्र व दीपक और दूसरे पक्ष से ओमजी, ओमकार व राहुल घायल हो गए, शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरे मामले पर इन्हौना एसओ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों से तहरीर नहीं मिली है दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है. लेकिन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों पक्षों को शांतिभंग में पाबंद किया गया है अगर कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.