Vayam Bharat

अमेठी: वकीलों ने तहसील में किया प्रदर्शन, पूरे तहसील परिसर में लगाये मुर्दाबाद के नारे

Uttar Pradesh: अमेठी तहसील में तैनात न्यायिक एसडीएम पंकज कुमार मिश्र के खिलाफ वकीलों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ ने पूरे तहसील में घूम घूम कर न्यायिक एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की.अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक एसडीएम को हटाने की मांग की. अधिवक्ताओं का साफ कहना था कि, अगर न्यायिक एसडीएम को यहां से नहीं हटाया गया तो अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे.

Advertisement

दरसअल ये पूरा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र का है. जहां 36घंटे से अधिवक्ता न्यायिक एसडीएम के खिलाफ आक्रोशित हैं, सुबह भी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की तो आज शाम एक बार फिर अधिवक्ता उग्र हो गए.

अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता चेंबर में बैठकर न्यायिक एसडीएम के खिलाफ मीटिंग की उसके बाद सभी अधिवक्ता बाहर निकले और पूरे तहसील परिसर में घूम-घूम कर न्यायिक एसडीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए, अधिवक्ताओं का आरोप था कि न्यायिक एसडीएम के तानाशाही रवैये से अधिवक्ताओं की गरिमा गिर रही है,न्यायिक एसडीएम द्वारा लगातार अधिवक्ताओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है और उनसे उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करता किया जाता है. न्यायिक एसडीएम जैसे पद पर होने के बावजूद यह पद की गरिमा को तारतार कर रहे हैं, ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाना चाहिए. अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि, अगर जल्द से जल्द ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरा अधिवक्ता संघ अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चला जाएगा.

Advertisements