Uttar Pradesh: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे अमेठी के एलआईसी एजेंट बृजेश सिंह (33) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे अपने चचेरे भाई शुभम के साथ बाइक से स्नान करने गए थे. बीते सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के राजगढ़ क्षेत्र में वापसी के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। शुभम को मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया. बृजेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रायबरेली रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई.
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी बृजेश की शादी 8 साल पहले हुई थी.उनके परिवार में पत्नी शालू, 5 वर्षीय बेटा और माता-पिता हैं, उनके बड़े भाई मुंबई में रहते हैं. माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी बृजेश के कंधों पर थी=उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार शाम तक शव के पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है.