अमेठी: एलएलबी की छात्रा पर चाकू से किया हमला, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

अमेठी: सुल्तानपुर जिले की रहने वाली एलएलबी छात्रा ने जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव निवासी गिरिजेश पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. हमले के बाद पिटाई कर मोबाइल छीनकर फेंकने व 1200 रुपये लेकर भाग जाने की बात भी छात्रा ने कही है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.छात्रा का आरोप है कि 17 जनवरी को वह दीवानी न्यायालय से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में गिरिजेश उससे अश्लील बातें करते हुए जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करना लगा.उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी.इतना ही नहीं जब उसने मोबाइल से पुलिस को फोन कर मदद मांगनी चाही तो उसका मोबाइल छीन कर फेंक दिया.आरोप है कि, जब वह मोबाइल उठाने लगी तो मुंह दबाकर चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसें चोटें आ गईं. पास में रखे 1200 रुपये छीन कर गिरिजेश भाग गया. पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी.

एसओ अजयेंद्र पटेल ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.जल्द ही गिरिजेश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements