Uttar Pradesh: अमेठी जिले के निवासी रायबरेली जिले के डलमऊ के रानी शिवाला घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अस्थि विसर्जन के लिए आए अमेठी के तीन श्रद्धालुओं की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि छह लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पालपुर गांव से रामकिशोर कौशल की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए उनके स्वजन डलमऊ के रानी शिवाला घाट पहुंचे थे। गंगा स्नान के दौरान नहाते समय एक के बाद एक नौ लोग पानी में बहते चले गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान चलाया.
इस दौरान चंद्र कुमार कौशल (60), बाल चंद्र कौशल (42) और आर्यन (12) को गंभीर हालत में डलमऊ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेष छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
हादसे के शिकार हुए लोगों में चंद्रमा कौशल (62), चंद्र कुमार (60), चंद्र प्रकाश (55), विधि चंद्र (45), बाल चंद्र (42), धर्म चंद्र (40), आयुष (19), अनिल (49), और आर्यन (12) शामिल थे। सभी लोग रामकिशोर कौशल की अस्थि विसर्जन के लिए घाट पर पहुंचे थे.
इस दर्दनाक हादसे के बाद घाट पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.