अमेठी: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति समेत 5 पर केस दर्ज

अमेठी : बीते 31 जनवरी की देर शाम पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी द्वारा फंदे से लटक कर जान देने के मामले में मृतका के पिता ने उसके पति सहित पांच के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. केस दर्जकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम पिंडारा महाराज निवासी शिवमंगल की पत्नी आराधना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से आराधना की मौत होने की पुष्टि हुई थी. पुलिस को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार था. सोमवार की शाम मृतका के पिता उमाशंकर पांडेय ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते वर्ष 4 जुलाई में शिवमंगल ने उनकी बेटी आराधना को प्रेम जाल में फंसाकर विवाह कर लिया था.

इन्होंने आरोप लगाया कि विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति शिवमंगल, देवर शिवमूरत व भद्दर, सास फूलमती व ससुर रामभवन शादी के दो माह बाद ही दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे. जिसकी जानकारी कुछ माह पूर्व उनकी बेटी ने फोन कर अपने भाई को दी थी.इन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.

आराधना की मौत की सूचना उसके ससुराली जनों ने उसे नहीं दी.बेटी की मौत की जानकारी होने पर परिवार गहरे सदमे में आ गया. सदमे से उबरने के बाद वह आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दे रहे हैं.एसएचओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर नामजद पांच आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना सीओ कर रहे हैं.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement