अमेठी : घर मे घुसकर विवाहिता की हत्या, मृतका का मोबाइल मौके से गायब, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी :अमेठी में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. यहां कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी. बदमाशों ने महिला के गले में दुपट्टा कसकर हत्या की और फिर मौके से फरार हो गए.

घटना उस समय हुई जब महिला का पति आलोक अग्रहरी, जो दिहाड़ी मजदूरी करता है, घर खाना खाने के लिए वापस आया. घर में पत्नी दिव्या अग्रहरी का शव सिलेंडर के पास पड़ा था और उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था. आलोक ने घटना की जानकारी मिलने पर शोर मचाया और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई और घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.

 

अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह और सीओ मनोज मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. पुलिस ने घटनास्थल के पास स्थित एक घर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर जाता हुआ नजर आ रहा है.

पति आलोक ने हत्या के मामले में एक पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसके बाद डायल 112 पुलिस आई थी. उस समय रवि शुक्ला नामक पुलिसकर्मी ने उनकी पत्नी का नंबर लिया था और उसके बाद से वह लगातार उनकी पत्नी से संपर्क में था. आलोक के मुताबिक, रवि शुक्ला अक्सर उनके घर आता था और उनकी पत्नी से बातचीत करता था.

 

इस बीच, घटना के बाद मृतका का मोबाइल भी गायब पाया गया. पति आलोक का कहना है कि हत्या के पीछे किसी खास कारण का हाथ हो सकता है, और हो सकता है कि हत्यारे ने मोबाइल को लूटने के लिए घर में घुसकर यह वारदात की हो.

सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसते हुए दिख रहा है. फुटेज के अनुसार, वह व्यक्ति लगभग 6 फीट लंबा और सफेद जूते में नजर आ रहा है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement