अमेठी: आरजीआईपीटी में एमबीए छात्र की छठवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत, कॉलेज प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल

अमेठी के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में पढ़ने वाले एमबीए थर्ड ईयर के छात्र की छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. कालेज प्रसाशन द्वारा छात्र को जिला अस्पताल रायबरेली पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल इस मामले में कॉलेज प्रसाशन द्वारा चुप्पी साध लिया गया है।फिलहाल छात्र के शव को मोर्चरी में रखा गया है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के जायस स्थित आरजीआईपीटी(राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी का है।जहाँ बिहार के पटना का रहने वाला अभिनव आंनद एमबीए थर्ड ईयर का छात्र था और कॉलेज के छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई करता था. आज सुबह करीब चार बजे अभिनव संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन फानन में छात्र को जिल अस्प्ताल रायबरेली पहुँचाया गया जहाँ उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है हादसे में छात्र के दोनों हाथ और दोनों पैर बुरी तरह से टूट गए थे. जानकारी के मुताबिक पटना के रहने वाले अभिनव आनंद के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है माँ सरकारी विद्यालय के टीचर है.

 

बताया जा रहा है कि छात्र को अस्प्ताल पहुँचाने के बाद कालेज प्रसाशन मौके से फरार हो गया. कालेज प्रसाशन द्वारा जिला अस्पताल से भी छात्र की पहचान छिपाई गई और उसका नाम अभिनव आनंद के साथ पता हरियाणा लिखाया गया. कालेज प्रसाशन द्वारा अस्प्ताल को बताया गया कि छात्र खिड़की से गिरकर घायल हुआ था. फिलहाल छात्र के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है.

Advertisements