Vayam Bharat

अमेठी: चोर समझकर मानसिक विछिप्त पर थप्पड़ों की बौछार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Uttar Pradesh: अमेठी के जगदीशपुर कस्बे में आज शाम ज्वैलरी की दुकान पर एक मानसिक विक्षप्ति युवक अचानक पहुंच गया. युवक को चोर समझ सर्राफा व्यवासाई और आसपास के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद थाने पहुँचे दोनो पक्षों में समझौता हो गया है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है, जहाँ राहुल जगदीशपुर कस्बे में ब्लॉक गेट के पास ज्वैलरी की दुकान करते है. मंगलवार की शाम राहुल की दुकान पर हारीपुर गांव का रहने वाला मानसिक विक्षप्ति मोहम्मद अमजद पहुंच गया. अमजद को चोर समझ राहुल ने शोर मचाया तो आस के लोग दुकान पर इकट्ठा हो गए. व्यवसाइयों ने अमजद को चोर समझ उसे कुर्सी पर बांध कर पिटाई करना शुरू कर दिया. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अमजद को भीड़ से बचाते हुए कब्जे में लेकर थाने लौट आई. थाने पहुंचने पर अमजद के परिजनों के साथ ही राहुल को बुलाया गया. थाने पहुंचे अजमद की दादी उमातुल निशा ने मानसिक विक्षप्ति होने की जानकारी दी तो व्यापारी राहुल ने कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही. सूचना पर पहुंचे पालपुर ग्राम प्रधान निजाम हैदर व व्यापारी मंडल अध्यक्ष डीसी कौशल की मौजूदगी में व्यापारी राहुल और अमजद के परिजनों ने आपस में समझौता कर लिया. दोनों पक्ष ने लिखित रुप से पुलिस को कार्रवाई नहीं करने की बात कही.

एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के आपस में समझौता करने के बाद अजमद को उसके परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है.

Advertisements