Uttar Pradesh: अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिण्डोरिया ग्राम पंचायत के भाले सुल्तान गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गांव के पास स्थित काली भगत के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
मृतक की पहचान राम चरन (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कुछ ही दिन पूर्व परदेश से घर लौटे थे. उनका शव गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक सिंघोड़ के पेड़ पर फंदे से लटका मिला.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सबसे पहले शव को राम चरन के 13 वर्षीय बेटे अनुज ने देखा, जो किसी काम से जंगल की ओर गया था। बेटे ने तत्काल गांव के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी उर्मिला, बेटा अनुज (13 वर्ष) और बेटी शिखा (9 वर्ष) हैं.
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की। प्रारंभिक दृष्टि से यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.