अमेठी: जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा जामो भादर चौराहे पर हुआ, जब एक बाइक पर सवार तीन युवक और दूसरी बाइक पर सवार मां-बेटे की तेज रफ्तार टकरा गई.
पुलिस के अनुसार, सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के निवासी विवेक कुमार निषाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज पहली बाइक पर सवार थे। दूसरी बाइक पर मुसाफिरखाना क्षेत्र के राकेश कुमार और उनकी मां घुटुरा यात्रा कर रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सुलतानपुर पहुंचाया गया.
पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान राकेश कुमार (23) और उनकी मां घुटुरा (45) की मौत हो गई. मनीष कुमार श्रीवास्तव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज सुलतानपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.
इस हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों बाइकों की तेज रफ्तार को हादसे का प्रमुख कारण बताया है.मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.